About Department of Mass Communication

जनसंचार विभाग केंद्रीय विश्वविद्यालय झारखंड, रांची

केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना 2009 में हुई थी, स्थापना के दौरान शुरू किए गए चार विभागों में से एक जनसंचार विभाग है । यह विभाग स्कूल ऑफ़ मास कम्युनिकेशन एंड मीडिया टेक्नोलॉजीज के अंतर्गत आता है। विभाग प्रति वर्ष 40 छात्रों को एम.ए. जनसंचार के पाठ्यक्रम में प्रवेश प्रदान करता है साथ ही विभाग समाज के साथ जुड़ने के लिए शोध कार्य को भी बढ़ावा दे रहा है जिसके लिए पी-एच.डी. शोध कार्य करवाएँ जा रहे हैं।

विभाग मीडिया प्रशिक्षण की बुनियादी सुविधाओं से लैस है यानी मीडिया लैब, वीडियो कैमरा, स्टिल कैमरा आदि। विभाग रेडियो-टेलीविजन स्टूडियो और सामुदायिक रेडियो स्टेशन के अत्याधुनिक बुनियादी ढांचे की स्थापना की प्रक्रिया में है। विभाग स्वदेशी और क्षेत्रीय जरूरतों पर विशेष ध्यान देने के साथ मीडिया शिक्षा, अनुसंधान और प्रशिक्षण में उत्कृष्टता प्रदान करने और सामाजिक प्रतिबद्धता के साथ मीडिया पेशेवरों का निर्माण करने के लिए प्रतिबद्ध है।