प्रेस विज्ञप्ति

 

राँची ।
दिनांक 15.09.2014

झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय, ब्राम्बे, राँची में  दिनांक 15.09.14 को  अपराह्न 2.30 बजे विश्वविद्यालय प्रेक्षागृह में  हिन्दी दिवस समारोह– 2014 मनाया गया । समारोह का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया ।

इस अवसर पर कुलसचिव, झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने माननीय गृह मंत्री का हिन्दी दिवस पर संदेश का वाचन भी किया ।

श्री जे.एन.नायक, वित्त अधिकारी, झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने कहा कि एक दिन हिन्दी दिवस मना कर वर्ष के बाकी 364 दिन हम अंग्रजी दिवस मनाते हैं जिसमें सुधार आवश्यक है । उन्होंने कहा कि हिन्दी न सिर्फ हमारी राष्ट्र भाषा एवं राज भाषा है वह संपर्क भाषा भी है ।

इस अवसर पर कुलपति, झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय ने मुख्य अतिथि श्री बलबीर दत्त जी का स्वागत किया तथा उनका परिचय दिया एवं अपने विचार रखे ।

तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री बलबीर दत्त ने अपना भाषण प्रस्तुत किया । उन्होंने कहा कि हमें अपना ज्यादा से ज्यादा कार्य हिन्दी में ही करना चाहिए ।  उन्होंने बताया कि हिन्दी के प्रचार-प्रसार में इलेक्ट्रॉनिक्स मीडिया , प्रिंट मीडिया  एवं सिनेमा का बहुत बड़ा योगदान है ।

विश्वविद्यालय में दिनांक 01.09.2014 से 15.09.2014 तक हिन्दी पखवाड़ा का आयोजन किया गया ।  पखवाड़ा के दौरान विभिन्न प्रतियोगिताएँ संचालित की गर्इं जिनमें  विश्वविद्यालय  के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । हिन्दी दिवस समारोह में हिन्दी पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगी कार्यक्रमों के विजेताओं को पुरस्कृत भी किया गया । समारोह में विश्वविद्यालय परिवार के शिक्षक,‍ शिक्षकेतर कर्मचारी एवं विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्‍थित  थे । कार्यक्रम का संचालन हिन्दी अधिकारी श्री अब्दुल हलीम ने तथा श्रीमती जया पाण्डेय ने धन्यवाद ज्ञापन किया ।

 

 

Issued by
Prasanta Bora
Chief Communication Officer
Central University of Jharkhand
Ratu Lohardaga Road
Brambe-835 205

Mob: +91 887755 0066