दरभंगा मे आयजित यूथ फेस्टिवल में सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड ने जीत का परचम लहराया
दरभंगा में आयोजित 34 वीं अंतर विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में जीत का डंका बजाने वाले सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड के विजेता छात्रा आज रांची पहुंचे.. विजेताओं का स्वागत विश्वविद्यालय में गर्मजोशी के साथ किया गया.. ढोल नगाड़े और फूल की बारिश के बीच छात्रों का आगमन परिसर में हुआ... जिसके बाद कुलपति प्रो नंदकुमार यादव ने सभी छात्रों को फूल माला पहनाते हुए जीत की बधाई दी,वहीं सभी छात्र मेडल और ट्रॉफी के साथ खुशी में झुमते नजर आए इस दौरान विश्वविद्यालय के सभी शिक्षक,कर्मचारी और छात्र मौजूद थे खुशी में सभी ने एक दूसरे को लड्डू खिलाया.. जिसके बाद डा जया शाही और शाकिर तसनीम ने जीत की पूरी कहानी को अपने संबोधन के जरिए बयां किया और बताया की कितने संघर्ष के बाद जीत का स्वाद विश्वविद्यालय ने चखा है वहीं कुलपति ने संबोधन के दौरान कहा की कम समय में विश्वविद्यालय ने यूथ फेस्टिवल में 9 मेडल जीत लिया जो दिखाता है की सीयूजे में प्रतिभा की कोई कमी नहीं,नेशलन चंढीगढ में अगले माह के प्रथम सप्ताह में होना है जिसमें सीयूजे के छात्र बेहतर प्रदर्शन करें इसके विश्वविद्यालय हर मदद छात्रों को करेगी छात्र सिर्फ अपना बेहतर प्रदर्शन के लिए अभ्यास जारी रखें इस जीत से वो काफी खुश हैं और आने वाले समय के लिए ये जीत मील का पत्थर का साबित होगा.. कुलपति ने जीत के लिए विशेष तौर पर डीएसडब्लु डा मनोज कुमार ,कोच डा. जया शाही और शाकिर तसनीम को विशेष बधाई दी.
पुरस्कार और विजेताओं का विवरण ---
स्किट (थियेटर) – प्रथम
वन एक्ट (थियेटर) - तृतीय
माइम (थियेटर) – द्वितीय
मिमिक्री (थियेटर) – द्वितीय – प्रशांत कुमार मिश्र
सुगम संगीत (एकल) – प्रथम - शालीनी
इंस्टॉलेशन – प्रथम - कालिका,प्रतीक्षा,अतुल,राहुल
मेंहदी – द्वितीय - सुमन
ओवर ऑल विनर इऩ थियेटर
ओवर ऑल जोनल में द्वितीय यानि रनर अप
थियेटर में विजेता प्रितभागी का नाम – उज्जवल,शेखर,विपुल,प्रशांत,अमजद,विपुल,इबरान,आनंद,ऋषभन(सभी थियेटर इवेंट)
टीम मैनेजर – शाकिर तसनीम,डा जया शाही