Press Releases

विद्यार्थी पठन-पाठन के साथ खेल-कूद में भी करे प्रति भाग

झा. के. वि. , रांची ,१ सितम्बर 2015: विद्यार्थी पठन-पाठन के साथ खेल-कूद में भी करे प्रति भाग :: झारखण्ड केंद्रीय विश्ववि द्यालय में कक्षाओं की नियमित शुरुआत तथा विद्यार्थियों के छात्रावास में लौटने के उपरान्त विश्ववि द्यालय के कुलपति प्रोफेसर नन्द कुमार यादव 'इन्दु ' ने तृतीय तथा पांचवे सेमेस्टर के छात्रों को विश्ववि द्यालय प्रेक्षागृह में सम्बोधित किया। कुलपति ने अपने सम्बोधन में विद्यार्थियों से विश्ववि द्यालय विकास में सहयोग एवं अनुशासन बनाये रखने की अपील की। उन्होंने कहा की छात्रों की सुविधा केलिए छात्रावास में मेस की सुविधा दो से बढाकर चार कर दी गयी है। उन्होंने यह भी कहा की सुधार एक सतत प्रकिया और यह पूरी सकारात्मकता के साथ जारी रहेगी। विद्यार्थियों के रचनात्मक विकास के लिए जल्द ही एक पत्रिका और उनकी उपलब्धियों को सुंचीबद्ध करने के लिए विश्ववि द्यालय का न्यूजलेटर प्रकाशित करने की बात कही। उन्होंने विद्यार्थियों से सर्वांगीण विकास के लिए पठन-पाठन के साथ खेल-कूद में भी भाग लेने को कहा। उन्होंने आगे कहा की हमारा लक्ष्य सीयूजे को एक विश्वस्तरीय विश्ववि द्यालय बनाना है जो छात्रों और अध्यापको के सहयोग से ही संभव है। सम्बोधन के दौरान विश्ववि द्यालय के विभिन्न विभागों के विभागाद्यक्ष और शिक्षक उपस्थित थे। कुलपति इसी क्रम में कल सातवें तथा नौवे सत्र के विद्यार्थियों को सम्बोधित करेंगे।