Press Releases
Ranchi, Nov 01, 2015: झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नन्द कुमार यादव 'इन्दु' ने कोलकाता स्थित चाइनीज़ कंसलटे के कांसुलेट जनरल मा चान वू से मुलाकात की। करीब डेढ़ घंटे से ज्यादा चली इस मुलाकात के दौरान झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की विभिन्न विश्वविद्यालयों के बीच फैकल्टी और स्टूडेंट एक्सचेंज, नेटिव चाइनीज़ अध्यापकों को विश्विद्यालय में आमन्त्रित करने एवं भारत-चीन के सांस्कृतिक संवाद पर चर्चा हुई । कुलपति ने वार्ता को उत्साहवर्धक बताते हुये कहा कि कांसुलेट जनरल ने उन्हें और विश्वविद्यालय के छात्रों और अध्यापकों के प्रतिनिधि मण्डल को चीन की विभिन्न विश्वविद्यालयों में आने के लिए आमंत्रित भी किया। कांसुलेट जनरल ने कुलपति को आश्वस्त किया कि जल्द ही हान-पान के माध्यम से विश्वविद्यालय को नेटिव चाइनीज अध्यापक उपलब्ध कराये जायेंगे। कांसुलेट जनरल ने विश्वविद्यालय में कन्फूसियस सेंटर खोलने तथा झारखण्ड के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से मिलने की इच्छा भी जाहिर की।