जाने माने शिक्षाविद्, रसायनशास्त्री और कुशल प्रशासक प्रो. नंद कुमार यादव ‘इंदु’ ने आज  झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में कार्य-भार ग्रहण किया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के पूर्व कार्यवाहक कुलपति प्रो. ए एन मिश्र, प्रभारी कुलसचिव प्रो. ए सी पाण्डेय एवं अन्य शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया।

 

कुलपति ने शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि हमें साथ बैठकर, साथ सोचकर और साथ चलकर भविष्य में आने वाली चुनौतियों का सामना करना है एवं उन्हें हल करना है। उन्होंने आश्वस्त किया कि विश्वविद्यालय से जुड़ी सारी बुनियादी समस्याओं का शीघ्र समाधान ‍निकाल लिया जाएगा। कुलपति ने आगे कहा कि मेरी भूमिका एक अभिभावक की तरह है और मैं छात्रों एवं समस्त विश्वविद्यालय परिवार की उम्मीदों को पूरा करने का पुरजोर प्रयास करुंगा।

 

 

प्रो. इंदु को 37 वर्षों से भी अधिक अध्यापन का अनुभव है। वह तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय में रसायनशास्त्र के प्रोफेसर रहे हैं  एवं उन्होंने ‍बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर में प्रति कुलपति के तौर पर भी महत्वपूर्ण योगदान दिया है।