Press Releases

Ranchi Feb 02,2017 :

भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक अर्थव्यवस्था से ज्यादा स्थिर- प्रो. अतुल सिंह

भारतीय अर्थव्यवस्था वैश्विक अर्थव्यवस्था की तुलना में अधिक स्थिर और विकासोन्मुखी है क्योंकि यह विश्व की अन्य विकसित देशों की तुलना में कम घाटे में है। उक्त वक्तव्य झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय के सभागार में वैश्विक अर्थव्यवस्था 2017 विषय पर विशेष व्याख्यान देते हुए अमेरिका के वाशिंगटन स्थित मीडिया संगठन फेयर आब्जर्वर के संस्थापक एवं मुख्य संपादक प्रो. अतुल सिंह ने दिया। उन्होंने विश्व बैंक अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष और वैश्विक रेटिंग एजेंसी गोल्डमैन सैक्स के विभिन्न आंकड़ों को विश्लेषित करते हुए बताया कि दुनिया की अर्थव्यवस्था किस तरह घाटे में है।


 


उन्होंने बताया कि पूरी दुनिया की अर्थव्यवस्था कुल सकल उत्पाद के 225 प्रतिशत तक कर्ज में डूबी हुई है। ब्रिटेन के ब्रेक्सिट अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप के आने और तेल की कीमतों में कमी से वैश्विक अर्थव्यवस्था पर यह नकारात्मक प्रभाव पड़ा है। उन्होंने बताया कि इन एजेंसियों ने वैश्विक अर्थव्यवस्था में 2017 में 2 से 3 प्रतिशत की वृद्धि का अनुमान लगाया है जो काफी कम है।

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा. अजय सिंह, अनेक शिक्षक एवं विद्यार्थी मौजूद थे।