Press Releases
Ranchi Mar 07,2017 :
नैनो तकनीक हमारे भविष्य को सुंदर बना रही हैः प्रो. मुखर्जी
‘नैनो साइंस ऐंड टेक्नोलोजीः ए प्रोमिस फार फ्यूचर’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन
झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय के अनुप्रयुक्त भौतिकी विभाग द्वारा केन्द्रीय सभागार में ‘नैनो साइंस ऐंड टेक्नोलोजीः ए प्रोमिस फार फ्यूचर’ विषय पर विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया। विषय के विशेषज्ञ प्रो. मानवेन्द्र मुखर्जी, साहा इंस्टीट्यूट आफ टैक्नोलाजी, कोलकाता ने अपने व्याख्यान में कहा कि नैनो तकनीक हमारे जीवन को अनेक रूपों में बेहतर बना रहा है। आधुनिक युग में नैनो तकनीक का उपयोग मेडिकल साइंस से लेकर विशिष्ट किस्म के कपड़े बनाने में भी हो रहा है।
उन्होंने कहा कि सिल्वर नैनोपार्टिकल्स का आयुर्वेद में इस्तेमाल करके उम्र बढ़ाने की दवा बनायी जाती है। इसके अलावा नैनो कैप्सूल और नैनो रोबोट को मेडिकल साइंस में इलाज करने में उपयोग में लाया जा रहा है। कार्बन नैनोट्युव्स जो ग्रेफाइट से बनता है, स्टील से भी ज्यादा मजबूत होता है। नैनो तकनीक से बना ग्रैफिन शीट से भविष्य की मज़बूत छतें बनायी जा सकती हैं। नैनो वायर का इस्तेमाल करके ट्रांजिस्टर बनाये जा रहे है। इस तकनीक से ऐसे कपड़े बनाए जा रहे हैं जो वाटर प्रूफ होने के साथ-साथ बैक्टीरिया-प्रूफ एवं डस्ट-प्रूफ बनाए जा रहे हैं। उन्होंने छात्रों से कहा कि इससे भविष्य में रोजगार के व्यापक अवसर उपलब्ध होंगे और इस क्षेत्र में शोध और विकास कार्य कम संसाधनों में भी किया जा सकता है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए विश्वविद्यालय के कुलपति माननीय नंद कुमार यादव ‘इन्दु’ ने कहा कि विज्ञान ने मानव विकास के प्रत्येक चरण में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी है और आज मनुष्य जहां है वह विज्ञान एवं तकनीक के कारण ही संभव हो पाया है। नैनो तकनीक हमारे भविष्य को बेहतर बना सकती है। केन्द्रीय विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों को वैश्विक पटल पर पहचान बनाने में हर संभव मदद कर रहा है। इस अवसर पर प्रो. ए.एन. मिश्र ने भी विचार व्यक्त किया। डा. धर्मेंद्र सिंह ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम में विभिन्न संकायों के डीन, रजिस्ट्रार, केन्द्राध्यक्ष, शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।