Press Releases
आँध्र प्रदेश में आयोजित हुई 9 वीं अंतर्राष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशीप 2017 प्रतियोगिता में सीयूजे के छात्रों ने जीत का परचम लहराया
Ranchi, Jan 10, 2018: आँध्र प्रदेश में आयोजित हुई 9 वीं अंतर्राष्ट्रीय ओपन कराटे चैंपियनशीप 2017 प्रतियोगिता में सीयूजे के छात्रों ने जीत का परचम लहराया.. 60-65 किलोग्राम वर्ग में रमीज अख्तर ने देश भर के खिलाड़ियों को मात देेते हुए गोल्ड मेडल जीता वहीं 55 -60 किलोग्राम वर्ग में मोहम्मद हसन सिलवर मेडल जीतने में कामयाब रहें .. दोनों विजेताओं को कुलपति नंद कुमार यादव ने बधाई देते हुए कहा कि खेल जगत में बेहतर करने वाले छात्रों को विश्वविद्यालय पूरा सहयोग करेगा विजेताओं के लिए विशेष रिवार्ड की व्यवस्था की जाएगी ताकि छात्रों को प्रोत्साहित किया जा सके. इस दौरान रजिस्ट्रार आर के डे और पुस्तकालय अध्यक्ष व डीएसडबल्यु एस के पांडे भी मौजूद थे