Press Releases

Ranchi, Nov 11, 2017: सीयूजे के छात्रों ने लहराया जीत का परचम

​केंद्रीय विश्वविद्यालय के छात्रों ने खेल की दुनिया में एक बार फिर बेहतरीन प्रदर्शन किया है बिरसा इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी में आयोजित खेलोत्सव वज्रा 2017 और नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी झारखंड के वार्षिक उत्सव उलगुलान में सीयूजे की टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया तीन दिनों तक चले इस खेल महाकुम्भ में सीयूजे क खिलाड़ियों ने अपना लोहा मनवाया।  बीआईटी के खेलोत्सव प्रतियोगिता में बिहार एवं बंगाल से आये कुल 22  कॉलेजो के  900  प्रतिभागियों  ने हिस्सा लिया।बास्केटबॉल में सीयूजे की टीम उपविजेता घोषित हुई वहीं  बैडमिंटन, टेबल-टेनिस में सेमीफइनल मुकाबलों में जगह बनायीं।  टीम में ऋषभ राज,श्री ,सुमित,राहुल,सुमित राज,राजन,नितीश,अंजी,मुकेश,अमन,अभिषेक थे। टीम के कोच  एन.के राय एवं प्रबंधक मुकेश जायसवाल खिलाड़ियों क प्रदर्शन से काफी खुश हैं । वहीं नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में सम्पन्न हुए वार्षिक उत्सव उलगुलान में भी सीयूजे के खिलाड़ियों ने अपने नाम का डंका बजाया। झारखण्ड की कुल 14 विश्वविद्यालयो के छात्र-छात्राओं ने  इस प्रतिस्पर्धा में भाग लिया। सीयूजे की एथलेटिक्स टीम ने सर्वश्रेस्ट प्रदर्शन करते हुए कुल १९ मैडल अपनी झोली में भरा और एथलेटिक्स में ओवरआल चैंपियन बने।  सीयूजे के तरफ से सर्वाधिक पदक चांदनी सिंह, संजय एवं समीर ने चार-चार स्वर्ण पदक जीता।  वहीं टीम क अन्य खिलाड़ी आशिफ , सुन्दर,खुसबू ,अंजलि,क्रिस्टीना और शशि  ने  भी उम्दा प्रदर्शन करते हुए अपने टीम के लिए पदक जीता। सीयूजे के डीएसडब्लू अजय सिंह ,जनसंचार पदाधिकारी नरेंद्र कुमार व प्रभारी बी.एम. झा ने सारे   खिलाड़ियों को बधाई दी और आगे भी अच्छे प्रदर्शन करने क लिए शुभकामनाएँ  दी। विजेता छात्रों का केंद्रीय विश्विदायलय कैंपस में जोरदार स्वागत हुआ

 

.