Press Releases

सीयूजे में “वेटिंग फॉर गोडो” का मंचन

Ranchi, Jan 12, 2018: सेंटर फॉर परफॉरमिंग आर्ट्स के असिस्टेंट प्रोफेसर शाकिर तसनीम द्वारा निर्देशित एवम सैमुअल बेकेट द्वारा लिखित एब्सर्ड नाटक “वेटिंग फॉर गोडो” का मंचन सीयूजे  के सभागार में किया गया| ये थिएटर आर्ट्स के एम् ए द्वितीय वर्ष के छात्रों की प्रस्तुति थी |
नाटक में दो पात्र डीडी एवं गोगो किसी गोडो नाम के अनदेखे चरित्र की कल्पना एवं आशा में वक़्त गुज़ार रहे है लेकिन वो गोडो अंत तक नहीं आता | वो गोडो कौन है ? कब आयेगा ? या नहीं आयेगा इसका कोई निश्चित समय नहीं है | ये नाटक आज के मानवीय जीवन की उलझनों, निराशा , आशा  एवम जटिलताओं को दर्शाता है और ईश्वर के अस्तित्व पर भी प्रश्न चिन्ह लगाता है | हालाकि इसकी प्रष्ठभूमि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद की है | इलेक्ट्रोनिक उपकरण की अधिक उपयोगिता किस तरह मानवीय संवेदना को प्रभावित करती है , उसे भी पकड़ने की कोशिश इस नाटक के माध्यम से की गयी है | निर्देशक शाकिर तसनीम ने रैंप और लेवेल का उपयोग कर दृश्य को अधिक सुन्दर एवम रोचक बना देते है | हालाकि मूल नाटक में रैंप एवं लेवल का वर्णन नहीं किया गया है|

      

मंच पर – धनंजय कुमार, इरफ़ान अहमद, बालकृष्ण मिश्रा, प्रतिमा कुमारी एवं सुजीत कुमार शर्मा
मंच परे – प्रकाश परिकल्पना : वेंकट नरेश बुरला
       संगीत संयोजन : मुहम्मद रब्बान
       पोस्टर डिज़ाइन : अमजद हुसैन
       सहायक निर्देशन : मनीष कुमार
       प्रकाश सहायक : मुहम्मद इबरान

       परिकल्पना एवं निर्देशन : शाकिर तसनीम