Press Releases

संस्कृति एवं संस्कार की भाषा है हिन्दी

झा. के. वि. , रांची 14 सितम्बर 2015: झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में मे चल रहे हिन्दी पखवाड़े का आज 14 सितम्बर, 2015 को हिन्दी दिवस समारोह के आयोजन के साथ ही समापन हो गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं प्रभात खबर के वरिष्ठ संपादक श्री अनुज कुमार सिन्हा ने छात्रों से हिन्दी के अधिकाधिक प्रयोग करने की अपील की । उन्होंने हिन्दी को सरल एवं सुबोध बनाने की आवश्यकता पर भी बल दिया। समारोह के विशिष्ट अतिथि राँची विश्वविद्यालय के भूतपूर्व प्रोफेसर डॉ बालेन्दु शेखर तिवारी ने हिन्दी के राजभाषा बनने के ऐतिहासिक पृष्ठभूमि पर प्रकाश डालते हुए राजभाषा संकल्प को यथार्थ में बदलने की पुरजोर वकालत की। समारोह के अध्यक्ष एवं विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नन्द कुमार यादव ‘इन्दु’ ने अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में हिन्दी को संस्कृति एवं संस्कार की भाषा बताते हुए इसे भारत की संपर्क भाषा रूप में प्रयोग करने का आह्वाहन किया । उन्होंने हिन्दी को ज्ञान की भाषा के रूप में स्थापित करने की भी अपील की। कार्यक्रम में प्रो ए एन मिश्र एवं प्रो एस के तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव प्रोफेसर ए सी पाण्डेय ने हिंदी दिवस पर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह के संदेश का वाचन किया। गौरतलब है कि झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय मे हिन्दी पखवाड़ा के दौरान विद्यार्थियों के लिए वाद-विवाद प्रतियोगिता, शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए टिप्पणी, आलेखन एवं टंकण तथा शिक्षकों एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए भाषण प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया । छात्रों के लिए “सोशल मीडिया: अभिव्यक्ति की आजादी में साधक अथवा बाधक” विषय पर आयोजित वाद विवाद प्रातियोगिता में नेहा यशस्वी, प्रिया सिंह एवं शिप्रा चंचल ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम में संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन अब्दुल हलीम, हिन्दी अधिकारी ने किया। रोहित प्रकाश तथा अज़ॉँगा पामई ने कार्यक्रम के छायांकन में अपनी सहभागिता दी

गुणवत्तापूर्ण शोध प्राथमिकता : आज झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो नन्द कुमार यादव ‘इन्दु' ने शोधार्थियों के साथ बैठक की. कुलपति ने शोधार्थियों को सम्बोधित करते हुए गुणवत्तापूर्ण शोध करने की अपील की. साथ ही यह भी आश्वस्त किया की शोध सी जुडी सारी बुनियादी सुविधाओ की व्यवस्था उपलब्ध करायी जाएगी। इस दौरान कुलपति ने शोधार्थीओ की समस्याओं के शीघ्र निस्तारण के लिए अधिकारियो को निर्देश दिया