Press Releases

सीयूजे में बाल दिवस पर उन्नयन द्वारा कार्यक्रम आयोजित

Ranchi, Nov 14, 2017: ​​बाल दिवस के मौके पर  14 नवंबर 2017 को झारखंड के केंद्रीय विश्वविद्यालय ब्रांबे कैंपस में उन्नयन द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया आपको बता दें कि उन्नयन का संचालन सीयूजे के छात्रों द्वारा पिछले 9 वर्ष से किया जा रहा है जिसका मकसद ब्रांबे इलाके के पिछड़े बच्चों को शिक्षित करना है जिसके तहत सीयूजे के छात्रे ऐसे गरीब छात्रों को हर रोज पढाते हैं जिसका मूल उद्देश्य सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े वर्ग के छात्रों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान करना है उन्नयन के छात्रों को न केवल औपचारिक शिक्षा प्रदान की जाती बल्कि उन्हें इन छात्रों के समस्त विकास के लिए योगसंगीतनृत्य आदि भी सिखाया जाता है। उन्नयन की स्थापना 200 9 में इंग्लिश अध्ययन विभाग के डॉ जया प्रसाद के द्वारा कि गई थी  जिन्होंने अपने उत्थान के लिए आवश्यक समाज के पिछड़े वर्ग के बारे में जागरूकता और जागरूकता की आवश्यकता महसूस की। 2012 में उन्नयन की जिम्मेदारी गणित विभाग के डॉ ऋषिकेश महतो ने संभाली है और बाद में पर्यावरण अध्ययन विभाग के डॉ कुलदीप भी इसेसे जुड़े हैं आज के कार्यक्रम में उन्नयन के छात्रों ने मंच पर योग और नाटक का संचालन किया इस दौरान कुलपति नंद कुमार यादव ने छात्रों के बीच दो सौ स्कूल बैग,किताब,कलम और अन्य सामग्री का वितरण किया कुलपति ने अपने संबोधन में सीयूजे के छात्रों की सराहना करते हुए कहा कि आज का भविष्य कल के भविष्य को संवार रहा है यूनिवर्सिटी के छात्र गरीब और जरूरतमंद बच्चों को तालिम दे रहे हैं इससे बेहतर कार्य हो हीं नहीं सकता उन्होंने उम्मीद जताई की इन्हीं गरीब छात्रों में से कोई तालिम पाकर भविष्य मेंसीजूये का प्रोफेसर बनेगा कार्यक्रम के अंत में कुलपति ने वृक्षारोपण किया और परिसर में कई पेड़ लगाए गए कार्यक्रम में जनसंपर्क अधिकारी नरेंद्र कुमार व अंग्रेजी विभाग के अस्सिटेंट प्रोफेसर मयंक रंजन भी शामिल हुए