Press Releases
विश्वविद्यालय विकास के डगर पर चल पड़ा है – प्रो. नंद कुमार यादव ‘इंदू’
Ranchi, Aug 15, 2017: विश्वविद्यालय अपने आरंभिक दौर से निकलकर लंबी छलांग के लिये तैयार है। शिक्षकों और कर्मचारियों के रिक्त पद भरे जा रहे हैं। सभी विभागों को कम्प्यूटराइज्ड बनाया जा रहा है। कर्मचारियों की हाजिरी को जल्दी ही बायोमेट्रिक्स सिस्टम के जरिये लिया जायेगा। अगले छह महीने में नये कैंपस में निर्माण फिर से आरंभ हो रहा है। विश्वविद्यालय को तीन साल बाद केन्द्र सरकार से कैपिटल फंड मिलने वाला है। ये घोषणा झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ऩंद कुमार यादव ‘इंदू’ ने 70वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों, शिक्षकों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहीं। इससे पहले प्रो. यादव ने विश्वविद्यालय के प्रांगण में झंडारोहण किया और गार्ड सलामी ली।
ब्रांबे स्थित अस्थाई कैम्पस में आयोजित कार्यक्रम के बाद विश्वविद्यालय के चेरीमनातू स्थित नये निर्माणाधीन परिसर में भी ध्वजारोहण किया गया। चेरीमनातू गांव की मुखिया ने जल्दी नये परिसर में विश्वविद्यालय आरंभ होने की उम्मीद जताई। उन्होंने कहा कि आसपास के सभी ग्रामीण विश्वविद्यालय के विकास में भरसक सहयोग करने के लिए तैयार हैं।
इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में सेंटर फॉर म्यूजिक एंड पर्फोर्मिग आर्ट्स के विद्यार्थियों ने अनेक देशभक्ति के गीत प्रस्तुत किये। कार्यक्रम के अंत में स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर मिठाइयां बांटी गयी। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार प्रो. आर. के. डे समेत अन्य प्रोफेसर एस. के. समदर्शी, प्रो. एस. मेधेकर, प्रो. ए. सी. पांडे, डॉ. अशोक कुमार सरकार, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. अजय सिंह, डॉ. देवव्रत सिंह भी उपस्थित थे।