Home | हिंदी | English | Samarth Login
Press Releases
Ranchi Aug 16,2015 : शोध छात्रों के लिए १८ अगस्त से खुलेगा झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय
शोध छात्रों के लिए झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय १८ अगस्त से खुल जायेगा। जबकि अन्य छात्रों की कक्षाएं अगस्त माह के अंतिम सप्ताह से प्रारम्भ होगी। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नंद कुमार यादव 'इंदु ' ने कहा विद्यार्थियों की लिए उपलब्ध मूलभूत सुविधाओं की गुणवत्ता में सुधार के लिए मेस, हाइजीन , वाटर और इलेक्ट्रिसिटी कमिटियों का गठन किया गया है जो तेजी से सुधार की दिशा में कार्य कर रही है. प्रयास है कि विद्यार्थियों को छात्रावास में बेहतर से बेहतर सुविधाये उपलब्ध करायी जाय । .