Press Releases

Ranchi Aug 18,2015 :

दस दिवसीय  अनुसंधान क्रियाविधि (रिसर्च मेथडोलोजी ) कार्यशाला  का आरम्भ

झारखण्ड केंद्रीय विश्वविदयालय के सेंटर फार इंडिजिनस कल्चर स्टडीज और इंडियन काउंसिल ऑफ़ सोसल साइंसेस रीसर्च के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित दस दिवसीय  अनुसंधान क्रियाविधि (रिसर्च मेथडोलोजी ) कार्यशाला  का आरम्भ हुआ. कार्यशाला के उद्घाटन समारोह की अध्यक्षता सेंटर फॉर मास कम्युनिकेशन के प्रोफेसर एस. के. तिवारी ने की. पटना कालेज के भूतपूर्व प्राचार्य प्रोफ. एन. के. चौधुरी कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि रहे. 

 


संयोजक सीमा ममता मिंज ने कार्यशाला  उद्देश्यों  और विषय पर विस्तृत चर्चा की. कार्यक्रम में संचालन कनातो चोपी, स्वागत डा. सुचेता सेन चौधुरी और धन्यवाद ज्ञापन डा. तुलसी दास मांझी ने किया।18 अगस्त से 27 अगस्त तक होने वाली   इस कार्यशाला में बिहार, झारखण्ड, ओडिशा और पश्चिम बंगाल समेत कई अन्य राज्यों से लगभग  चालीस शोध छात्र प्रतिभाग कर रहे है. 

.