Press Releases
पड़ोसी देशों से बेहतर संबंध में ही भारत की उन्नति: अशोक सज्जनहार
सीयूजे में अंतरराष्ट्रीय संबंधों पर दो दिवसीय सेमिनार
ब्राम्बे, रांची।20/04/2017
झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में कजाकिस्तान और स्वीडन में भारत के पूर्व राजदूत अशोक सज्जनहर ने कहा कि पड़ोसी देशों से बेहतर संबंधों में ही भारत की उन्नति निहित है। अंतरराष्ट्रीय संबंध केंद्र द्वारा आयोजित इस दो दिवसीय सेमिनार में “दक्षिण एशिया के आंतरिक परिवर्तन: चुनौतियां एवं अवसर” विषय पर चर्चा करते हुए उन्होंने भारत को समुद्री सीमा के मामले में अत्यंत गंभीर रहने की बात कही।
राजदूत अशोक सज्जनहार ने भारत के पड़ोसी देशों के साथ सांस्कृतिक और ऐतिहासिक समानताओं के मद्देनजर नीतियां बनाने पर बल दिया। उन्होंने भारत के पड़ोसी देशों पाकिस्तान, बांगलादेश व भूटान के साथ वर्तमान में चल रहे संबंधों पर चर्चा की। उन्होंने पड़ोसी देशों के साथ शांतिपूर्ण, उपयोगी एवं मैत्रिपूर्ण संबंध को बेहतर बनाने की बात कहते हुए इसे भारत के विकास के लिए हितकर बताया। इस अवसर पर सीयूजे के कुलपति प्रो. नंद कुमार यादव इंदू ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में भारत के लिए मजबूत विदेश नीति बनाने पर जोर दिया और मोदी सरकार की विदेश नीति की सरहाना की।
सेमिनार की शुरूआत में कार्यक्रम संयोजक डा. बिभूति भूषण बिसवास ने दक्षिण एशिया में हो रहे नीतिगत परिवर्तन पर अपनी बात रखी। उन्होंने भारत के अंतरराष्ट्रीय संबंधों के परिप्रेक्ष्य में पड़ोसी देशों के महत्व को रेखांकित किया। कार्यक्रम की शुरूआत में सोशल साइंस के डीन डा. रविन्द्रनाथ शर्मा ने सभी का स्वागत किया। यह दो दिवसीय सेमिनार दो दिन तक चलेगा जिसमें। सेमिनार में देश-विदेश के अनेक शोधार्थी एवं शिक्षक सहित छात्र सम्मिलित हुए हैं। सेमिनार को ‘इंडियन काउंसिल ऑफ वर्ल्ड अफेयर्स, नई दिल्ली’ ने सह प्रायोजित किया है। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन डा. अपर्णा ने दिया।
.