Press Releases

Ranchi Sept 21,2015 :

 

झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय के चाइनीज अध्यन केंद्र के विद्यार्थिओ ने चाइनीज स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज और कन्सलेट जनरल, कोलकाता  के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित फ्रेंडशिप कप चाइनीज़ लैंग्वेज कम्पीटीसन 2015 में हिस्सा लिया।  केंद्र के नौ छात्रों ने भाषण, स्वरचित कविता, नृत्य और गायन प्रतियोगिताओ में भाग लिया। मिताली चौधुरी  को स्वरचित चाइनीज़ कविता पाठ के लिए प्रथम, अभिजीत कुमार और  बबलू कुमार सिंह को भाषण प्रतियोगिता में क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।  विद्यार्थिओ  को पुरस्कार में कैमरे, मोबाइल फ़ोन्स,  पदक  एवं प्रमाण पत्र मिला। झारखण्ड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नन्द कुमार यादव 'इंदु'  ने विद्यार्थिओ की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि सीयूजे के विद्यार्थियों को ऐसे ही निरंतर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनानी है और वह उन्हें इस दिशा में हर संभव सहायता उपलब्ध कराएँगे।  इस अवसर पर स्कूल ऑफ लैंग्वेजेज की संकाय-अध्यक्ष डॉ  श्रेया भट्टाचार्जी और केंद्र के शिक्षक अर्पणा राज, संदीप बिस्वास और  खना वैद्य भी उपस्थित थे ।