Press Releases

Ranchi, Nov 22, 2015: प्रोफेसर आंद्रेज़ प्रासिल, विभागाध्यक्ष, अलगातेच, इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी ,द चेक अकादमी ऑफ साइंसेस ने झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय के लाइफ साइन्स सेंटर के प्रोफेसर ए  एन  मिश्रा की प्रयोगशाला विजिट की।  प्रोफेसर आंद्रेज़ इंडियन नेसनल साइंस कांग्रेस के एक्सचेंज प्रोग्राम के तहत भारत आये हुये है।  उन्होंने विश्वविद्यालय में "क्या प्रकाश संश्लेषण भोजन और जैव ईंधन को वैश्विक स्तर पर बढ़ा सकता है " विषय पर व्याख्यान दिया।  इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नन्द कुमार यादव 'इन्दु' भी उपस्थित थे  और उन्होंने प्रकाश संश्लेषण के क्षेत्र में विश्वविद्यालय और इंस्टीट्यूट ऑफ माइक्रोबायोलॉजी के बीच कोलबोरशंस की सम्भावनाओ पर चर्चा की।