Press Releases

Ranchi, Nov 23, 2015: कोलकाता स्थित चाइनीज़ कंसलटे के कांसुलेट जनरल  मा चान वू अपने प्रतिनिधि मंडल  के साथ  झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय आये।  विश्वविद्यालय के सुदूर पूर्व भाषा अध्ययन केन्द्र के छात्रों तथा अध्यापकों को सम्बोधित करते हुये उन्होंने भारत तथा चीन के बीच प्रगाढ़ होते द्विपक्षीय आर्थिक तथा सांस्कृतिक संबंधों पर प्रकाश डाला।  कांसुलेट जनरल ने अगले वर्ष से विश्वविद्यालय  में  दो नेटिव चाइनीज़ अध्यापकों को भेजने का आश्वासन भी  दिया। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर नन्द कुमार यादव 'इन्दु' ने कांसुलेट जनरल के विश्वविद्यालय आगमन को उत्साहवर्धक बताते हुये कहा कि वार्ता के दौरान  झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय और पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना की विभिन्न विश्वविद्यालयों के बीच फैकल्टी और स्टूडेंट एक्सचेंज, नेटिव चाइनीज़ अध्यापकों को विश्वविद्यालय में आमन्त्रित करने  एवं भारत-चीन के सांस्कृतिक संवाद पर चर्चा हुई ।

इस अवसर पर  भाषा एवं साहित्य अध्ययन केन्द्र की डीन डा श्रेया भट्टाचार्जी ,  सुदूर पूर्व भाषा अध्ययन केन्द्र के समन्वयक कोन्चोक ताशी, तथा चाइनीज विभाग के अध्यापक अर्पणा राज , संदीप विस्वास, खना वैद्या भी उपस्थित थे।  विभाग के छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये।