Home | हिंदी | English | New Website

Press Releases
Ranchi Aug 24,2015 :
झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय में जारी आंशिक अनिश्चित कालीन बंद २९ अगस्त को हो जायेगा समाप्त
झारखण्ड केंद्रीय विश्वविद्यालय में जारी आंशिक अनिश्चित कालीन बंद २९ अगस्त को पूर्णतया समाप्त हो रहा है. आज विश्वविद्यालय के विभिन्न संकायों के संकायाध्यक्षो की बैठक में निर्णय लिया गया कि स्नातक और परास्नातक की सभी कक्षाएं २९ अगस्त से प्रारम्भ होंगी। गौरतलब है की विश्वविद्यालय में स्नातक प्रथम वर्ष और शोध छात्रों की कक्षाएँ क्रमशः १० एवं १८ अगस्त से ही प्रारम्भ हो चुकी है. इस सन्दर्भ में यह भी उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय में बुनियादी सुविधाओं में सुधार के लिए मेस, वाटर, हाइजीन और इलेक्ट्रिसिटी कमिटियों का गठन किया गया था जिनकी कार्य समीक्षा के उपरांत यह निर्णय लिया गया है