Home | हिंदी | English | New Website

Press Releases
Ranchi, Nov 25, 2015: झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय कुलपति नन्द कुमार यादव 'इन्दु' ने विश्वविद्यालय द्वारा संचालित ग्रामीण छात्रों को मुफ्त शिक्षा दान के तहत कुलपति ने लगभग डेढ़ सौ से अधिक स्कूल बैग और मफलर बाटे। कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने गीत गाये , नृत्य प्रस्तुत किये। कुलपति ने पेपर आर्ट और पेंटिंग प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया। कुलपति ने उन्न्यन को विश्वविद्यालय की सामाजिक जिम्मेदारी बताते हुयें अधिक से अधिक छात्रों और अध्यापकों को इस प्रयास से जुड़ने के लिये प्रेरित किया। गौर तलब है विश्वविद्यालय के छात्र लगभग दो सौ गरीब ग्रामीण छात्रों को निःशुल्क सायंकालीन शिक्षा देते है।
![]() |
![]() |