Press Releases

Ranchi, Nov 25, 2015: मैकबेथ का मंचन

झारखण्ड केन्द्रीय विश्वविद्यालय के सेंटर फॉर म्यूजिक एंड परफार्मिंग आर्ट्स के द्वारा शेक्सपियर के महान दुखांत नाटक मैकबेथ का मंचन हुआ।   नाटक एक व्यक्ति की महत्वाकांक्षाओं के कारण उत्थान और पतन की कहानी है।  स्कॉट्लैंड के राजा डंकन का सिपहसालार मैकबेथ सम्राट बनने की महत्वाकांक्षा में अपने राजा , और मित्र की हत्या करवा तो देता है पर उसकी चेतना और अपराधबोध उसे कैसे प्रश्न करते है नाटक उसी का मंचन करता है।  सेंटर फॉर म्यूजिक एंड परफार्मिंग आर्ट्स में असिस्टेंट प्रोफेसर वेंकट नरेश बुर्ला द्वारा निर्देशित लगभग डेढ़ घंटे की अवधि का यह  नाटक दर्शको को बांधे रखता है।  मैकबेथ की भूमकिा मोहित मोहन, लेडी मैकबेथ की भूमिका पूनम कुमारी, डंकन की भूमिका में आलोक पाण्डेय, बैंको की भूमिका में कुणाल आनन्द ने अदा की।  सम्वाद की रोचकता और भावपूर्ण अभिनय ने दर्शकों की आँखे बोझिल कर दी। संगीत सोमनाथ हाजरा , रोहित पथक और राज किशोर आर्या का , भेष -भूषा सहयोग शिव प्रसाद तुमु और नीरज का , प्रकाश संयोजन नीरज कुमार का रहा।  

इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति नन्द कुमार यादव 'इन्दु ' ने अभिनेताओं को साधुवाद देते हुए कहा कि  साहित्य, कला एवं संगीत जीवन के अभिन्न अंग है और वह विश्वविद्यालय  में इनके विकास के लिए सदैव सहयोग देते रहेंगे।  मैकबेथ का पुनर्मंचन आज सायंकाल साढ़े पाँच बजे भी होगा।