Press Releases

Ranchi Aug 28,2015 :

सीयूजे में  रैगिंग-विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

झारखण्ड केंद्रीय विश्वविदयालय में प्रथम सेमेस्टर के छात्रों को रैगिग की समस्या से अवगत कराने एवं रैगिंग की किसी भी घटना को रोकने लिये रैगिंग-विरोधी जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित नवागन्तुक छात्रों को सम्बोधित करते हुए विश्वविदयालय के कुलपति प्रो. नंद कुमार यादव 'इंदु ' ने कहा कि रैगिंग एक सामाजिक, नैतिक और कानूनी अपराध है तथा झारखण्ड केंद्रीय विश्वविदयालय में रैगिंग के लिए कोई स्थान नहीं है।  उन्होंने विद्यार्थियों, अध्यापको और एंटी रैगिंग सेल के सदस्यों से इस सन्दर्भ मे सजग रहकर इस अमानवीय  समस्या को विश्वविद्यालय तथा समाज से हटाने की अपील की।  कार्यक्रम को विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव प्रो. ए. सी. पाण्डेय, प्रमुख कुलानुशासक डा श्रेया भट्टाचार्जी, छात्रा अधिष्ठाता प्रो. एस. के. समदर्षी ने भी सम्बोधित किया।  संयोजक प्रो आर के दे और धन्यवाद ज्ञापन डॉ दीपिका श्रीवास्तव ने किया। 

 


गौर त्तलब है विश्वविदयालय में रैगिंग की किसी भी घटना को रोकने लिये एंटी रैगिंग कमिटी का गठन किया है जिसके जिसके कन्वीनर प्रो आर के दे और प्रो. एस. के. समदर्षी, डा श्रेया भट्टाचार्जी, डा हृषिकेश महतो , डा सचिन कुमार, डॉ दीपिका श्रीवास्तव, डा सीमा ममता मिंज और सुश्री प्रज्ञा पुष्पांजलि सदस्य है।  

.