Press Releases

प्रो. संतोष तिवारी सेवानिवृत, विदाई कार्यक्रम आयोजित

Ranchi, 2016, July 29:

झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय के जनसंचार केंद्र के पूर्व अध्यक्ष प्रोफेसर संतोष कुमार तिवारी के सेवानिवृति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर कुलपति प्रोफेसर नंद कुमार यादव इंदु ने उन्हें शाल देकर सम्मानित किया और भविष्य में उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना की। प्रोफेसर तिवारी ने करीब साढे पांच साल तक विश्वविद्यालय की सेवा की। वे सेवानिवृति के बाद भी वे लखनऊ विश्वविद्यालय में एमिरेटस प्रोफेसर के रूप में जुड़े रहेंगे।  

इस अवसर पर जनसंचार केंद्र के अध्यक्ष डा. देवव्रत सिंह ने कहा कि प्रोफेसर तिवारी ने केंद्र की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया। प्रो. तिवारी की लेखनी की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि वे विविध विषयों पर निरंतर लिखते रहे हैं और इसके लिए सभी शिक्षकों और विद्यार्थियों को प्रेरित भी करते रहे हैं। विश्वविद्यालय के उप कुलसचिव हरीश मोहन ने उनके साहित्यिक पक्ष की सराहना की और उन्हें सौम्य और मृदुल स्वभाव का इंसान बताया।

समारोह के दौरान प्रोफेसर तिवारी ने विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों को धन्यवाद करते हुए कहा कि वे अपनी सेवा के दौरान मिले स्नेह से भाव-विभोर हैं। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में यह विश्वविद्यालय पूर्वी भारत में शिक्षा का प्रमुख केंद्र बनेगा। इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिवार के सभी सदस्यों ने प्रोफेसर तिवारी को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के सभी प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी और जनसंचार केंद्र के शिक्षक मौजूद थे।