Press Releases
Ranchi, Oct 31, 2017: सरकार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर केंद्रीय विश्वविद्याल झारखंड ने सभागार में एकता दिवस 2017 कार्यक्रम का आयोजन किया ... जिसमें सीयूजे के कुलपति नंद कुमार यादव इंदु व रांची की मेयर आशा लकड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुईं... सभी ने सरदार पटेल की तस्वीर पर पुष्प अर्पित किया जिसके बाद कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत हुई .. इस दौरान वक्ताओं ने सरदार पटेल को राष्ट्रीय एकता का प्रतिक बताया...विश्वविद्यालय के कुलपति नंद कुमार इंदु ने कहा कि भारतीय एकता को मजबूत करने में किसी का सबसे बड़ा योगदान रहा है तो नाम पटेल जी का है जिसका नतीजा है की आज विदेशो में भारतीय छात्र पढाई जरूर करते हैं लेकिन नौकरी अपने देश में ही करना चाहते हैं आज युवाओं को इतिहाल पढना चाहिए ताकि वो पटेल जैसे महापुरूषो से सही ज्ञान पा सकें वहीं महापौर आशा लकड़ा ने अपने ओजस्वी वक्तव्य में कहा कि अगर विश्विद्यालय में कोई छात्र आर्थिक रूप से कमजोर है जिसकी वजह से उसकी प्रतिभा नहीं निखर पा रही है वैसे छात्रों को मदद करना भी एक तरह से माहपुरूषों को श्रद्धांजलि देने जैसा है हर व्यक्ति अगर अपनी जिम्मेवारी समझे तो सरदार के सपनो का देश भारत बन सकता है जनसंचार विभागाध्यक्ष डा देवव्रत सिंह ने वैसे आलेखो को जिक्र किया जिसमें महापुरूषों को तूलना की जाती है देवव्रत सिंह ने कहा कि किसी भी महापुरूष को उनके योगदान के लिए याद किया जाना चाहिए किसी से तूलना करना कहीं से भी शोभनीय नहीं है ऐसी चर्चाएं समाज में भ्रम पैदा करती हैं कार्यक्रम में पूजा शुक्ला ने वीर रस की कविताओ से सभी का मन मोह लिया जिन्हें सुन छात्र छात्राएं काफी खुश नजर आए ... पटेल जंयती के अवसर पर सभागार में सभी विभागों के डीन ,जन संपर्क अधिकारी नरेंद्र कुमार,पुस्तकालय अध्यक्ष एस के पांडे,जनसंचार के प्राध्यापक राजेश,सुदर्शन यादव समेत टीचिंग व नॉन टीचिंग स्टॉफ के साथ साथ भारी संख्या में छात्र छात्राएं मौजूद थे