Press Releases

सी.यू.जे. में नाटक सारीरात  का मंचन

Ranchi, May 9: केन्द्रीय विश्वविद्यालय के सेन्टर फॉर परफ़ॉर्मिंग आर्टस में मास्टर आर्ट्स (थिएटर आर्ट्स) के प्रथम वर्ष के छात्रों द्वारा बादल सरकार लिखित नाटक “सारी रात” का मंचन किया गया| नाटक का निर्देशन एवं परिकल्पना केंद्र के असिस्टेंट प्रोफेसर शाकिर तस्नीम द्वारा किया गया |

नाटक की कथा एक विवाहित युगल के इर्द-गिर्द घूमती है| ये दोनों एक रात मूसलाधार बारिश से बचने के लिए एक रहस्यमयी एवम जर्जर मक़ान में शरण लेते है | यहाँ इनकी भेंट मकान के बुजूर्ग मालिक से होती है| ये वृद्ध दोनों की वैवाहिक जीवन की सुख शांति पर प्रश्न चिन्ह लगाता है एवं दोनों के बीच के मानसिक एवं भावनात्मक पक्ष को कुरेद कर बाहर लाने का प्रयत्न करता है| क्या वैवाहिक जीवन का सुख केवल साथ रहने में है या कुछ और? इसी प्रश्न को लेकर इस नाटक में बात की गयी है | इस संवेदनशील विषय को निर्देशक शाकिर तस्नीम ने बड़े ही काव्यात्मक ढंग से प्रस्तुत किया है|

.

कलाकारों में सुजीत कुमार , प्रतिमा कुमारी ,एवं इरफ़ान अहमद थे | संगीत संयोजन बालकृष्ण मिश्रा , प्रकाश योजना धंनजय कुमार के द्वारा किया गया | नाटक कैंपस में 8 और 9 मई को दो दिन किया गया।