Press Releases
तेरहवीं अकाद्मिक परिषद की बैठक संपन्न
झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय की अकाद्मिक परिषद की तेरहवीं बैठक विश्वविद्यालय परिसर में कल देर शाम तक चली। लंबे अतराल के बाद आयोजित की गयी इस बैठक में अकाद्मिक महत्व के अनेक महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। बैठक में बाह्य विशेषज्ञों में बी. आई. टी. मेसरा के पूर्व कुलपति प्रो. पी. के. बारई, एच. ई. सी. के पूर्व चेयर पर्सन श्री जी. के. पिल्लई, आई.आई.टी. दिल्ली के प्रो. एच. एम. गुप्ता और नोर्थ इस्टर्न हिल्स यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति प्रो. प्रमोद टंडन ने भाग लिया।
बैठक में नये पी.एच.डी. ओर्डिनेंस, नयी नियुक्तियों के नियम, होस्टल दाखिले के नियम, प्रोन्नति की नियमावली इत्यादि अनेक महत्वपूर्ण मसलों पर चर्चा हुई और इन्हें पारित किया गया। अकाद्मिक परिषद ने विश्वविद्यालय में तीन नये विभाग योग अध्ययन, शारीरिक शिक्षा एवं खेल और कम्प्यूटर विज्ञान एवं तकनीक नाम से खोलने का निर्णय लिया है। इस बाबत यूजीसी के पास प्रस्ताव जल्द ही भेजा जाएगा।
.