कर्तव्य का निर्वहन भी देशभक्ति है – प्रो. नंद कुमार यादव

Ranchi, Aug 15,2016:

झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाया गया। कुलपति प्रोफेसर नंद कुमार यादव इंदू ने पहले ब्रांबे स्थित अस्थाई परिसर में और फिर चेरी मनातू स्थित स्थाई परिसर में झंडारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि सभी नागरिकों का सही तरीके से अपने कर्तव्य का निर्वहन करना ही देशभक्ति है। यदि शिक्षक और विद्यार्थी पठन-पाठन और शोध कार्य ईमानदारी से करते हैं तो यह भी देशभक्ति ही कहलायेगी।

 

प्रो. यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय प्रगति के अगले सोपान की ओर अग्रसर है। उन्होंने अपनी प्राथमिकताओं का जिक्र करते हुए अपने वक्तव्य में कहा कि जल्दी ही झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय को नैक से मान्यता दिलायी जाएगी। साथ ही चेरी मनातू स्थित स्थाई कैम्पस में विश्वविद्यालय को स्थानांतरित करने के प्रयास तेज किये जाएंगे और नये शिक्षकों एवं अधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। उन्होंने कहा कि इन कदमों के जरिये हम शिक्षा के स्तर को ऊपर ले जा सकेंगे। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत सेंटर फार पर्फोर्मिंग आर्ट्स के विद्यार्थियों ने देशभक्ति प्रस्तुत किये। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, अधिकारी, कर्मचारी एवं विद्यार्थी मौजूद थे।