Press Releases

झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में दिनांक 18.12.2014 को “हिन्दी और हिन्दीतर भाषाओं में पुल निर्माण के संदर्भ” विषय पर एक नगरस्तरीय एकदिवसीय राजभाषा संगोष्ठी का आयोजन किया गया । संगोष्ठी में रांची नगर स्थित केन्द्र सरकार कार्यालयों के अधिकारियों/कर्मचारियों तथा विश्वविद्यालय के समस्त शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मचारियों ने हिस्सा लिया। संगोष्ठी के मुख्य वक्ता प्रो. नागेश्वर सिंह, पूर्व प्रोफेसर, हिन्दी विभाग, रांची विश्वविद्यालय थे । उन्होंने हिन्दी और हिन्दीतर भाषाओं पर विस्तृत चर्चा की और हिन्दी को राजभाषा के रूप में समृद्ध करने के विभिन्न आयामों को भी दर्शाया । विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. ए.एन.मिश्रा ने मुख्य वक्ता तथा रांची नगर के केन्द्र कार्यालयों से पधारे व्यक्तियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की सफालता की कामना की । संगोष्ठी में विश्वविद्यालय के विभिन्न विभागों के शिक्षकों ने भी अपने विचार व्यक्त किए जिनमें डॉ.शशि कुमार मिश्र, डॉ.देवव्रत सिंह ‍शामिल थे । कार्यक्रम का संचालन तथा धन्यवाद ज्ञापन श्री अब्दुल हलीम, हिन्दी अधिकारी ने किया ।


Issued by 
Prasanta Bora
Chief Communication Officer
Central University of Jharkhand
Ratu Lohardaga Road
Brambe-835 205

Mob: +91 887755 0066