Press Releases
Medical Camp at Central University of Jharkhand
Ranchi, Jan 20,2017: झारखंड केन्द्रीय विश्वविद्यालय में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आई.एम.ए.) भागलपुर और रांची के तत्वाधान में आज एक मेडिकल शिविर का आयोजन किया गया। दर्जनभर डॉक्टरों ने शिविर में करीब 500 शिक्षक, शिक्षेत्तर कर्मियों और विद्यार्थियों की जांच की। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नंदकुमार यादव इंदु और आई. एम. ए. भागलपुर की पूर्व सचिव डॉ. रोमा यादव ने सभी डॉक्टरों को सम्मानित किया।
.
इस अवसर पर बोलते हुए प्रो. नंदकुमार यादव इंदु ने कहा कि यह शिविर सामाजिक भूमिका निभाने का बेहतर अवसर है। उन्होंने सभी डॉक्टरों, शिक्षकों, एन.एस.एस. समन्वयक और कार्यकर्ताओं का धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सभी ने अपना बहुमूल्य समय दिया, जो सराहनीय है। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय में ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन होता रहेगा जिसमें सबका सहयोग अपेक्षित है। कुलपति ने कहा कि सेंट्रल यूनिवर्सिटी ऑफ झारखंड की बेहतरी के लिए कई स्तर पर प्रयास जारी है। जिसका परिणाम आने वाले समय में दिखेगा।
..
एन. एस. एस. की विश्वविद्यालय शाखा के समन्वयक डॉ. रणविजय ने कहा कि इस मेडिकल शिविर के आयोजन में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन भागलपुर की पूर्व सचिव डॉ. रोमा यादव का अहम योगदान रहा है। डॉ. यादव ने आई. एम. ए. भागलपुर और आई. एम. ए. रांची इकाई के बीच समन्व्य कर इस शिविर को संभव बनाया। उन्होंने सभी डॉक्टरों, एन. एस. एस. समन्वयक और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया।