Press Releases

Ranchi, July 05: सीयूजे में दी गयी डॉक्टरेट की डिग्री

ब्राम्बे स्थित झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में मंगलवार को विश्वविद्यालय के प्रथम बैच के तीन शोधार्थीयों को कुलपति प्रोफेसर नंद कुमार यादव इंदू ने पीएचडी की डिग्रियां प्रदान की। इस मौके पर कुलपति प्रोफेसर इंदू ने छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

सुश्री रोसेलिमा कामाई ने देशज संस्कृति अध्ययन केन्द्र में डा. सुचेतासेन चौधरी के मार्गदर्शन में ‘जेंडर एंड कस्टमरी लॉ अमंग रोंगमई ट्राईब आफ मणीपुर - एन एथोनोग्रफिक स्टडी’ विषय में शोध की। सुश्री पल्लवी कुमारी ने रसायन विज्ञान केन्द्र से डॉ. बिपलब कुमार कुइला के मार्गदर्शन में ‘सिंथेसिस एंड स्टडीज ब्लोक कोपोलिमर्स विद स्पेशल फंक्सनालीटी’ में शोध किया। जबकि शोधार्थी मनमोहन गुप्ता ने सेंटर फ़ॉर अपलाईड फिसिक्स से प्रो. सारंग मेधेकर के मार्गदर्शन में ‘इंवेस़टीगेशन आफ लाईट प्रोपोगेशन थ्रू फोटोनिक क्रिस्टल फ़ॉर आल आपटिकल डिवाइसेस एंड कंपोनेंनट’ में अपनी पीएचडी पूरी की।

 

कार्यक्रम में कुलपति के अलावा प्रो. वीसी प्रो विजोय कान्त दास, प्रो सुचेता सेन चौधरी, डॉ. बिपलब कुमार कुइला, परीक्षा नियंत्रक प्रो. सारंग मेढेकर और उपकुलसचिव डा. अरूण पाड़ी अन्य विभागों के विभागाध्यक्ष और रिसर्च स्कॉलर मौजूद रहे.